भूजल पखवाड़े के तहत किया जाएगा लोगों को भूजल बचाने के लिए प्रेरित : गर्ग

कैथल: अटल भूजल योजना के तहत कैथल जिले के गुहला और राजौंद ब्लॉक में 13 से 27 फरवरी तक अटल भूजल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी एवं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता मंगत राम गर्ग ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इसका.

कैथल: अटल भूजल योजना के तहत कैथल जिले के गुहला और राजौंद ब्लॉक में 13 से 27 फरवरी तक अटल भूजल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी एवं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता मंगत राम गर्ग ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इसका शुभारंभ किया और पखवाड़े को मनाने को लेकर जरु री दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि तेजी से गिरता भूजल स्तर चिंता का विषय है और इसको लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरु क करने की जरु रत है। इसी कड़ी में पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के तहत हर रोज किसी न किसी एक्टिविटी के द्वारा ग्रामीणों को जागरुक इस मिशन के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आईईसी एक्सपर्ट विक्र म सिंह ने कहा कि अटल भूजल पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को इस मिशन के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसमें चुनिंदा आंगनबाड़ी वर्कर को आंगनबाड़ी केंद्र में किचन गार्डन बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें सीडस किट दी जाएंगी, ताकि वे केंद्र के प्रांगण में उन बीजों का रोपण कर केंद्र व स्कूल से निकलने वाले वेस्ट वाटर से इनकी सिंचाई कर इनको तैयार कर पाएंगी। इसके अलावा पानी चैपाल, सीडस का एग्जीबिशन, एक्सपर्ट से बातचीत, रन फॉर वाटर, स्कूलों में पानी पर चर्चा व पेंटिंग कंपीटिशन आदि का आयोजन भी करवाया जाएगा। अंत में पूरे पखवाड़े में सबसे अव्वल रहने वाली ग्राम पंचायत को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीओ प्रिंस सैनी, डीपीएमयू एग्रीकल्चर विशाल व विनय बंसल मौजूद रहे।

 

 

 

- विज्ञापन -

Latest News