विज्ञापन

यमुनानगर में दो माह से वेतन न मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने सचिवालय पर किया प्रदर्शन

यमुनानगर: दो माह से वेतन खाते में न आने पर बुधवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने अनाज मंडी में प्रदर्शन किया। उसके बाद नारेबाजी करते हुए डीसी के माध्यम से सीएम को मांग पत्र भेजकर समय पर वेतन जारी करने की मांग की। वेतन न मिलने से नाराज ग्रामीण सफाई.

यमुनानगर: दो माह से वेतन खाते में न आने पर बुधवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने अनाज मंडी में प्रदर्शन किया। उसके बाद नारेबाजी करते हुए डीसी के माध्यम से सीएम को मांग पत्र भेजकर समय पर वेतन जारी करने की मांग की। वेतन न मिलने से नाराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी अनाज मंडी में एकत्रित हुए, यहां परिसर में धरना दिया। प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि पहले उनका वेतन खाते में नहीं आता था। हाईकोर्ट से केस जीतने के बाद वेतन खाते में आना शुरू हुआ। कही भी कर्मियों की हाजिरी नहीं लग रही।

जगाधरी पंचायती राज विभाग के अधिकारी उनसे हाजरी रिकॉर्ड मांग रहे हैं। जब कभी हाजरी लगी नहीं है। ऐसे में वे हाजिरी रिकॉर्ड देने में असमर्थ हैं। इस कारण उनको दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है।वेतन को होल्ड कर दिया गया। अधिकारी भी उनहीं सुन नहीं रहे हैं। संसाधनों के अभाव में गांवों में सफाई कर रहे हैं। फिर भी वेतन नहीं मिल रहा। इसलिए मजबूरी में धरना देना पड़ा। यहां से नारेबाजी करते हुए कर्मचारी लघु सचिवालय में पहुंचे। मांग पत्र सीएम के नाम भेजा। उनकी मांग है कि कर्मियों का वेतन सात तारीख से पहले दिया जाए। जो कर्मी नहीं रहे। उनके परिवार परिवार को आर्थिक सहायता मिले। एक सदस्य को नौकरी दी जाए। उनको काम करते हुए 15 वर्ष हो गए। उनको नियमित किया जाए। कर्मियों को सफाई संबंधी औजार उपलब्ध कराए जाए। ईएसआई का लाभ दिया जाए। धरने की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष बालक राम ने की। बालक राम ने कहा कि जल्द वेतन नहीं मिला तो आंदोलन किया जाए

Latest News