विज्ञापन

अपराधियों के एक गैंग का किया पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ (नीरू): बरनाला पुलिस ने एक गैंग के 10 मैंबरों को काबू किया है। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि पंजाब सरकार व डीजीपी गौरव यादव से मिले दिशा-निर्देशों पर नशें व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध शुरू किए गए अभियान के तहत एसपीडी रमनीश कुमार चौधरी, डीएसपीडी मानवजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस को.

चंडीगढ़ (नीरू): बरनाला पुलिस ने एक गैंग के 10 मैंबरों को काबू किया है। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि पंजाब सरकार व डीजीपी गौरव यादव से मिले दिशा-निर्देशों पर नशें व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध शुरू किए गए अभियान के तहत एसपीडी रमनीश कुमार चौधरी, डीएसपीडी मानवजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली।

सीआईए स्टाफ बरनाला के इंचार्ज बलजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सतनाम सिंह ऊर्फ खान, गुरदास सिंह वासी, सुखचैन सिंह, सिमरजीत सिंह ऊर्फ सिमरू, सुखचैन सिंह ऊर्फ सोनू, अर्शदीप सिंह ऊर्फ गब्बरू, सुखविंदर सिंह, निरवैर सिंह ऊर्फ सोनी, शमशेर सिंह व कर्णवीर सिंह ऊर्फ कल्लू 2 गाड़ियों पर अवैध असले सहित घूम रहे हैं और लुधियाना साइड से बरनाला आ रहे हैं।

पुलिस ने सूचना के आधार पर केस दर्ज किया और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने मानसा रोड बाहद हंडियाया पर नाकाबंदी कर उक्त आरोपियों को काबू किया और 6 बंदूकों सहित 22 कारतूस, 2 पिस्टल के साथ 9 कारतूस, 1 रिवाल्वर सहित 4 कारतूस बरामद किए गए। गिरμतार किए गए आरोपी कुलवीर नरूआणा व अजीज खान गैंग से संबंधित हैं। पहले मनप्रीत मन्ना वासी तलवंडी साबो इनका साथी होता था।

Latest News