विज्ञापन

जेमीसन की सर्जरी होगी, वापसी में तीन से चार माह का विलंब

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को कमर की सर्जरी करानी होगी क्योंकि उनकी चोट फिर उभर आई है जिसके कारण वह नौ महीने से अधिक समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं।जेमीसन को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की मौजूदा श्रृंखला में वापसी करने की उम्मीद थी। उन्होंने पिछला टेस्ट जून 2022 में खेला.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को कमर की सर्जरी करानी होगी क्योंकि उनकी चोट फिर उभर आई है जिसके कारण वह नौ महीने से अधिक समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं।जेमीसन को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की मौजूदा श्रृंखला में वापसी करने की उम्मीद थी। उन्होंने पिछला टेस्ट जून 2022 में खेला था।हालांकि चोट के दोबारा उभरने और सर्जरी को देखते हुए इस 28 वर्षीय को पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए थोड़ा अधिक इंतजार करना होगा।

यह तेज गेंदबाज इसी महीने इंग्लैंड की मेहमान टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश की ओर से अभ्यास मैच खेला था।न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘काइल के लिए यह चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय है। हमारे लिए बड़ा नुकसान।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब वह टीम का हिस्सा था तो हमारे लिए शानदार खिलाड़ी था। हम उसके उबरने की कामना करते हैं।’’

जेमीसन ने इससे पहले उम्मीद जताई थी कि आराम के साथ उनकी चोट ठीक हो जाएगी लेकिन इसके दोबारा उबरने पर उन्हें सर्जरी का विकल्प चुनने को बाध्य होना पड़ा।स्टीड ने कहा, ‘‘कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की कमर की सर्जरी हुई है और इससे उबरने में अलग अलग समय लगता है। हम काइल को उबरने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं क्योंकि हमें पता है कि वह हमारे लिए कितना शानदार खिलाड़ी है।’’

Latest News