अम्बाला छावनी: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अस्वस्थ होने के कारण बुधवार, 22 फरवरी को जनता दरबार नहीं लगेगा। विगत दिनों पीजीआई चंडीगढ़ में सिर की माइनर सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने गृह मंत्री अनिल विज को आराम करने का सलाह दी थी जिस कारण वह इस बुधवार वह जनसमस्याएं नहीं सुनेंगे। गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज प्रत्येक बुधवार अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनते हैं, जहां मौके पर ही समस्याओं का निवारण किया जाता है। इस दौरान सभी संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहते हैं।