गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में जल्द ही सुपर स्पेशलटी सरकारी हॉस्पिटल बन कर तैयार होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। 23 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री एवम वित्त मंत्रालय सम्भल रहे मनोहर लाल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए गुरुग्राम में 700 बैड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने की घोषणा की थी। बजट में पुराने गुरुग्राम में हॉस्पिटल बनाए जाने की घोषणा होते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। हैल्थ विभाग की एडिशनल चीफ सेकेट्री शुक्रवार को गुरूग्राम पहुची और साइबर सिटी के सबसे पुराने हॉस्पिटल का जायजा लिया। गौरतलब है कि साइबर सिटी में लगभग 50 साल पुराने सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग को 6 साल पहले कंडम घोषित कर दिया गया था।
उसके बाद सिविल हॉस्पिटल को सेक्टर 9 में निर्मित हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके चलते पुराने गुरुग्राम के लोगो को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बीते 6 सालों से पुराने गुरुग्राम में सिविल हॉस्पिटल बनाए जाने की मांग जोर-शोर से उठती रही, लेकिन हॉस्पिटल बन कर तैयार नही हुआ। इससे पहले इस जगह पर 500 बैड का हॉस्पिटल बनाए जाने का प्रवधान किया गया था, जिसके लिए हॉस्पिटल के साथ लगते सीनियर सेकंडरी स्कूल की डेढ़ एकड़ जमीन को हॉस्पिटल के लिए ट्रांसफर करने की कवायद शुरू की गई, जिससे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा सके। अब बजट में घोषणा होते ही स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। गुरुग्राम पहुची हेल्थ विभाग की एडिशनल चीफ स्केटरी की माने तो जल्द ही हॉस्पिटल का निर्माण शुरू किया जाएगा।