विज्ञापन

Salman Khan की फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan’ का नए गाने ‘Billi Billi’ का टीजर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ के गाना ‘बिल्ली बिल्ली’का टीजर रिलीज हो गया है। किसी का भाई किसी की जान’के गाने बिल्ली बिल्ली’गाने के टीजर में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े पंजाबी डांस का तड़का लगाती दिखाई दे रही हैं। जबकि बैकग्राउंड में सभी ने.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ के गाना ‘बिल्ली बिल्ली’का टीजर रिलीज हो गया है। किसी का भाई किसी की जान’के गाने बिल्ली बिल्ली’गाने के टीजर में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े पंजाबी डांस का तड़का लगाती दिखाई दे रही हैं। जबकि बैकग्राउंड में सभी ने कैट मास्क लगा रखा है। गाने के टीजर में एक ओर जहां सलमान खान सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पूजा हेगड़े पिंक कलर के शरारा में दिख रही हैं। यह गाना एक पार्टी सांग है, जिसे सुखबीर ने गाया है।

किसी का भाई किसी की जान का प्रोडक्शन सलमान खान के ही प्रोडक्शन हाउस ने किया है। यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसे फरहाद सम्जी ने निर्देशित किया है। सलमान और पूजा के अलावा इस फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर जैसे सितारे नजर आएंगे। वहीं फिल्म में हनी सिंह और‘आरआरआर’फेम राम चरण का केमियो रोल भी देखने को मिलेगा। किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest News