भारत के मनु गंडास कीनिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन शुभंकर शर्मा दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गंडास में दूसरे दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर अब एक अंडर 141 है और वहां 64वें स्थान पर काबिज हैं।
शुभंकर ने पहले दो दौर में 73 और 70 का कार्ड खेला जिससे वह कट में जगह बनाने में असफल रहे। नाचो एलविरा ने 67 और 65 के स्कोर के साथ एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली है। तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।