America में रिपब्लिकन नेता Vivek Ramaswamy ने China पर निर्भर नहीं होने की घोषणा का किया आह्वान

वाशिंगटनः भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी जताते हुए चीन पर निर्भर नहीं होने की घोषणा का आह्वान किया। रामास्वामी ने कहा कि चीन अमेरिका के सामने शीर्ष विदेश नीति चुनौती है। उन्होंने कहा, कि ‘मेरे मंच का एक और महत्वपूर्ण पहलू वास्तव में अमेरिकी.

वाशिंगटनः भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी जताते हुए चीन पर निर्भर नहीं होने की घोषणा का आह्वान किया। रामास्वामी ने कहा कि चीन अमेरिका के सामने शीर्ष विदेश नीति चुनौती है। उन्होंने कहा, कि ‘मेरे मंच का एक और महत्वपूर्ण पहलू वास्तव में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खोलना है।’’

रामास्वामी ने कहा, कि ‘यह एक खोई हुई राष्ट्रीय पहचान को फिर से पाने जैसा है। यह मेरे अभियान का प्रमुख हिस्सा है जिसमें वैश्विक स्तर पर हमारे सामने आने वाली वास्तविक विदेश नीति चुनौतियों से निपटना है।’’ उन्होंने कहा, कि ‘सबसे पहले कम्युनिस्ट चीन है। और मैं इस दौड़ में चीन पर निर्भर नहीं होने की घोषणा का आह्वान कर रहा हूं, क्योंकि आज प्रमुख अंतर यह है कि पिछली सदी में हम जूतों के लिए, जेब में फोन के लिए कभी सोवियत संघ पर निर्भर नहीं रहे, लेकिन सोवियत संघ के विपरीत आज यही मामला है।’’

- विज्ञापन -

Latest News