नई दिल्ली: आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स को 84 रन से रौंदकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। पीजीडीएवी कॉलेज में खेले जा रहे टूर्नामेंट में आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन बनाये। इसके जवाब में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की पूरी टीम 18वें ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के युवराज सिंह ने 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 115 रन बनाये जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन पीजीडीएवी कॉलेज के कोषाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार और कोच उदय गुप्ता ने बुधवार को किया। इस मैच में आईजीआईपीईएसएस से प्रो. तारक नाथ और मोती लाल नेहरु कॉलेज संध्या से डॉ. मनोज राठी, पीजीडीएवी कॉलेज के शारिरिक विभाग से डॉ. पवन डबास, डॉ. मुकेश और क्रिकेट कोच विवेकानंद की गरिमामयी उपस्थिति रही।