वाराणसी/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में दो लाख 70 हजार टीबी मरीजों को सरकारी स्तर पर गोद लिया गया है जिनमें से 70 प्रतिशत मरीज आज रोग मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के मौके पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के टीबी रोगियों को पोषण सहायता के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से अब तक 422 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अपने संबोधन में योगी ने कहा, ”हम उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज हर क्षेत्र में समर्थ बनकर उभरा है।” उन्होंने कहा कि बीते छह साल में मोदी के मार्गदर्शन में सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है। तीन दिवसीय संगोष्ठि के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, देश 2025 तक प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में कभी देश के 21 फीसदी टीबी रोगी पाए जाते थे।
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन काशी में करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को हृदय से धन्यवाद देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि काशी प्रधानमंत्री की कर्म साधना की स्थली है, जहां का वह देश की संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संचारी रोग, जापानी बुखार और ‘एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम’ (चमकी खुबार) को उत्तर प्रदेश में 96 प्रतिशत तक समाप्त करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड काल में दुनिया के सामने प्रबंधन का एक मॉडल प्रस्तुत किया है।