विज्ञापन

टेबल टेनिस: सत्यन, श्रीजा बने राष्ट्रीय चैंपियन

जम्मू: शीर्ष वरीयता प्राप्त सत्यन ज्ञानशेखरन और युवा पैडलर श्रीजा अकुला ने यूटीटी 84वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में क्रमशः पुरुष और महिला एकल के खिताब जीत लिये हैं। सत्यन ने जम्मू विश्वविद्यालय में सोमवार को खेले गये पुरुष एकल फाइनल में हरमीत देसाई को 4-0 (11-9, 11-7, 11-8, 11-5) से मात देकर अपना.

जम्मू: शीर्ष वरीयता प्राप्त सत्यन ज्ञानशेखरन और युवा पैडलर श्रीजा अकुला ने यूटीटी 84वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में क्रमशः पुरुष और महिला एकल के खिताब जीत लिये हैं।

सत्यन ने जम्मू विश्वविद्यालय में सोमवार को खेले गये पुरुष एकल फाइनल में हरमीत देसाई को 4-0 (11-9, 11-7, 11-8, 11-5) से मात देकर अपना दूसरा खिताब जीता। अपना छठा फाइनल खेल रहे सत्यन ने इससे पहले 2021 में दिग्गज पैडलर अचंता शरत कमल को हराकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी

Latest News