हनुमान जयंती हर साल बहुत ही धूम धाम से मनाई जाता है। हनुमान भगत इस दिन व्रत रखते है और भगवान हनुमान जी की पुरे मन से पूजा अर्चना करते है। माना जाता है भगवान हनुमान जी का जन्म राम जी की सेवा के लिए हुआ। इस दिन बहुत से स्थानों पर भगवान हनुमान जी को बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजते है। माना जाता है कि भगवान हनुमान जी की पूआज करने से व्यक्ति के जीवन से बहु से दुःख दूर होते है और जीवन में बहुत सी परेशानियो से छुटकारा मिलता है। आइए जानते है इस साल कब मनाई जाएगी हमुमान जयंती और शुभ मुहूर्त के बारे में:
हनुमान जयंती तिथि 2023
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल 05 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 09:19 बजे से चैत्र पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो जाएगी और 06 अप्रैल दिन गुरुवार को सुबह 10:04 बजे इसका समापन होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर हनुमान जयंती 06 अप्रैल गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रखा जाएगा और वीर बजरंगबली की पूजा की जाएगी.
हनुमान जयंती 2023 पूजा मुहूर्त
06 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन आप सुबह में पूजा कर सकते हैं. सुबह 06 बजकर 06 मिनट से शुभ उत्तम मुहूर्त बन रहा है, जो सुबह 07 बजकर 40 मिनट तक है. उसके बाद दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक लाभ उन्नति मुहूर्त है.
जो लोग शाम के समय में हनुमान जयंती की पूजा करना चाहते हैं, वे शाम को 05 बजकर 07 मिनट से रात 08 बजकर 07 मिनट के बीच कर सकते हैं. हनुमान जयंती को शाम 05:07 बजे से लेकर शाम 06:42 बजे तक शुभ उत्तम मुहूर्त है. वहीं, शाम 06 बजकर 42 मिनट से रात 08 बजकर 07 मिनट तक अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त है.
हनुमान जयंती 2023 शुभ समय
हनुमान जयंती के दिन अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक है. यह उस दिन का शुभ समय है. इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र में हनुमान जयंती मनाई जाएगी.
हनुमान जयंती पूजा
06 अप्रैल को हनुमान जयंती की पूजा शुभ उत्तम मुहूर्त में करें या फिर अपने सुविधानुसार मुहूर्त में भी पूजा कर सकते हैं. आज हनुमान जी को लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट आदि अर्पित करें. फिर हनुमान चालीस का पाठ करें. हनुमान मंत्र का जाप भी कल्याणकारी होगा. उसके बाद हनुमान जी की आरती करें. बजरंगबली के आशीर्वाद से आपके पूरे परिवार की उन्नति होगी. संकट मिटेंगे और दोष दूर होंगे.