हमीरपुर (कपिल) : जिला हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा है कि सरकार की सभी योजनाओं का धरातल पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, सभी पात्र लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा जिला के चहुमुखी विकास को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक विश्वास के साथ उन्हें जिला की जिम्मेदारी सौंपी है। वह इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के विश्वास तथा सभी जिलावासियों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।
हेमराज बैरवा ने कहा कि हमीरपुर जिले की अपनी एक अलग राजनीतिक पहचान है और विकास के विभिन्न मानकों के आधार पर इसकी गिनती देश के अग्रणी जिलों में की जाती है। इसलिए, यहां आम लोगों की शासन और प्रशासन से अपेक्षाएं भी काफी ज्यादा होती हैं। उपायुक्त ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं को वह एक चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि इन्हें जनसेवा का अवसर मानते हुए कार्य करेंगे तथा सभी के सहयोग से जिला हमीरपुर को और ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
मीडिया से चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और आम लोगों को जागरुक करने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिशा में जिला प्रशासन को पहले की तरह ही मीडिया का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर एडीसी जितेंद्र सांजटा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। जिला के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपायुक्त से भेंट की और उन्हें विकासात्मक योजनाओं की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।