तेल अवीव: इजरायल ने सीरिया की ओर से गोलन हाइट्स की ओर दागे गए रॉकेटों के जवाब में सीरियाई क्षेत्र में तोपों से गोलाबारी की है। इजरायल की सेना ने शनिवार को कहा कि सीरियाई क्षेत्र से इजरायल में तीन रॉकेट दागे गए। इनमें से एक इजरायली क्षेत्र में प्रवेश किया और दक्षिणी गोलान हाइट्स में जा गिरा। आईडीएफ ने शनिवार देर रात ट्विटर पर कहा, “आज से पहले सीरिया से इजरायल में दागे गए रॉकेटों के जवाब में आईडीएफ आर्टिलरी वर्तमान में सीरियाई क्षेत्र में हमला कर रही है।” आईडीएफ ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि उत्तरी इज़रायल, तथा दक्षिणी गोलन हाइट्स में किबुत्ज़ नटूर और मोशव अवनी एतान में सायरन बज रहे थे।