नयी दिल्ली: मैन ऑफ द मैच ब्रायन झा की शानदार गेंदबाजी से पीजीडीएवी कॉलेज ने रामलाल आनंद (आरएलए) कॉलेज को नौ विकेट से पराजित कर चौथे श्री गुरु नानक देव इंटर कॉलेज टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।आरएलए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गयी।
पीजीडीएवी की तरफ से ब्रायन झा ने 26 रन देकर तीन विकेट और अनिकेत पोरवाल ने सात रन देकर दो विकेट लिये। पीजीडीएवी कॉलेज ने 6.5 ओवर में एक विकेट खोकर 78 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। नैतिक विज 29 और तनिष्क 28 रन बनाकर नाबाद रहे।