विज्ञापन

नेपाली पुस्तक नये युग में चीन का लोकार्पण समारोह काठमांडू में आयोजित

नेपाली पुस्तक नये युग में चीन का लोकार्पण समारोह शनिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुआ। नेपाली उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ समेत लगभग 200 मेहमान इसमें उपस्थित हुए। नेपाली उप प्रधानमंत्री ने नये युग में चीन पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि नेपाली पाठक इस पुस्तक.

नेपाली पुस्तक नये युग में चीन का लोकार्पण समारोह शनिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुआ। नेपाली उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ समेत लगभग 200 मेहमान इसमें उपस्थित हुए। नेपाली उप प्रधानमंत्री ने नये युग में चीन पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि नेपाली पाठक इस पुस्तक से चीन के विकास पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

बता दें कि इस पुस्तक के लेखक चाइना मीडिया ग्रुप के नेपाली भाषा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार चेतनाथ हैं ।उन्होंने इस समारोह में इस पुस्तक को लिखने की पृष्ठभूमि और इसके मुख्य विषय का परिचय दिया। चेतनाथ ने कहा कि चीन में कई साल तक काम करते हुए उन्होंने अपनी आखों से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी जनता की शानदार उपलब्धियां देखीं ।उन्होंने अपनी इस नयी पुस्तक में खास तौर पर चीन के गरीबी उन्मूलन के अनुभवों की चर्चा की, जिससे नेपाल को सीख लेने की आवश्यकता है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  ,पेइचिंग)

Latest News