विज्ञापन

टाइगर वुड्स ने टखने का ऑपरेशन करवाया, साल में आगे खेलना संदिग्ध

न्यूयॉर्क: दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने अपने दाहिने टखने का ऑपरेशन करवाया है जिसके कारण उनका इस साल आगे किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना संदिग्ध है।वुड्स ने बुधवार को ट्विटर पर इसका खुलासा करते हुए कहा कि फरवरी 2021 में लगी चोट के बाद इसका ऑपरेशन करवाना आवश्यक हो गया था।एक्सेल स्पोर्ट्स में उनके.

न्यूयॉर्क: दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने अपने दाहिने टखने का ऑपरेशन करवाया है जिसके कारण उनका इस साल आगे किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना संदिग्ध है।वुड्स ने बुधवार को ट्विटर पर इसका खुलासा करते हुए कहा कि फरवरी 2021 में लगी चोट के बाद इसका ऑपरेशन करवाना आवश्यक हो गया था।एक्सेल स्पोर्ट्स में उनके एजेंट मार्क स्टाइनबर्ग ने कहा,‘‘वह अभी आराम कर रहे हैं और जल्द ही इससे उबरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’’ वुड्स के टखने का बुधवार की सुबह न्यूयॉर्क में ऑपरेशन किया गया और स्टाइनबर्ग ने बताया कि वह फ्लोरिडा स्थित अपने घर लौट आए हैं।वुड्स की गोल्फ में वापसी के बारे में स्टाइनबर्ग ने कहा,‘‘ इसकी कोई समय सीमा तय नहीं है। पहला लक्ष्य पूरी फिटनेस हासिल करना है।’’

Latest News