आमतौर पर घरों में फ्रिज का इस्तेमाल खाने-पीने का सामान रखने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने फ्रिज का इस्तेमाल खाने-पीने का सामान रखने के अतिरिक्त अन्य भी कई सामानों को रखने के लिए कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके समय की बचत होगी, बल्कि आप काफी हद तक पैसों की बचत कर पाने में भी सक्षम हो पाएंगे। महंगाई के इस दौर में यदि पैसों का इस्तेमाल किए बिना आप अपने काफी काम कर पाते हैं तो इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। वो कहते हैं न कि हींग लगे न फिटकरी और रंग भी चोखा
करता है ब्यूटी प्रॉडक्ट केयर : फ्रिज सिर्फ आपके खाने-पीने की चीजों का ही ख्याल नहीं रखता। अगर आप चाहें तो उसके जरिए अपनी ब्यूटी प्रॉडक्ट की केयर कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर, लिपस्टिक तभी बेहतर तरीके से काम करती है, जब उसे ठंडे तापमान में स्टोर किया जाता है। इस तरह आपके फ्रिज का फ्रिजर सैक्शन इसके लिए सबसे बेहतर है। आप अपनी लिपस्टिक व ट्यूब्स को खासतौर से वाइल्ड कर्ल्स को फ्रिजर में ही स्टोर करके रखें।
इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक फ्रैश बनी रहेंगी। इसके अतिरिक्त अगर आप अपनी पैंसिल आइलाइनर को शॉर्प करने जा रही हैं तो पैंसिल को शॉर्प करने से पहले 10-15 मिनट के लिए फ्रिजर में रख दें। उसके बाद उसे छीलें। जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी पैंसिल का प्वाइंट काफी प्रिसाइज होगा। वहीं अगर आपको सनबर्न है तो आप एलोवेरा को आईक्यूब ट्रे में फ्रीज करें। जब आप इन क्यूब्स का इस्तेमाल करेंगी तो आपको काफी राहत मिलेगी।
करें हार्ड ड्राइव का बचाव: कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी हार्ड ड्राइव क्रैश हो जाती है। ऐसे में आपके लिए अपना बेहद अनमोल डाटा बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपको लगता है कि आपको अपनी हार्ड ड्राइव रीकवर कराने में परेशानी का सामना होगा तो आप इसके लिए अपने फ्रिज की मदद भी ले सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय आपको काफी सावधानी बरतनी होगी।
सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर से अपनी हार्ड ड्राइव निकालें। इसके बाद आप उस हार्ड ड्राइव को जिप टॉप फ्रिजर बैग में रखें। इसके बाद इस बैग को एक अन्य जिप टॉप फ्रिजर बैग में रखें। इस प्रकार आपकी हार्ड ड्राइव दो जिप टॉप फ्रिजर बैग में सुरक्षित हो जाएगी। अब इस डबल रैप हार्ड ड्राइव को अपने फ्रिजर के सबसे ठंडे हिस्से में कम से कम 12 से 14 घंटों के लिए रख दें।
जब आपकी हार्ड ड्राइव बहुत अधिक तरह ठंडी हो जाए तो उस हार्ड ड्राइव को कम्प्यूटर में इंस्टाल करके अपने डाटा को निकालना शुरू कर दें। थोड़े समय के बाद आपकी हार्ड ड्राइव फिर से डाटा देने में फेल हो जाएगी। ऐसा होने पर अपने अंतिम कॉपी किए गए डाटा को मार्क करें तथा हार्ड ड्राइव को फिर से निकालकर दोबारा वही प्रक्रि या दोहराएं। आपको पूरा डाटा कलैक्ट करने के लिए इस प्रक्रि या को कई बार दोहराना पड़ सकता है।
वैक्स कैंडल्स में इस्तेमाल : शायद आपको पता न हो लेकिन वैक्स कैंडल्स को भी फ्रिजर में रखने से उनका बर्निंग टाइम काफी हद तक बढ़ जाता है। वैक्स कैंडल्स की लाइफ बढ़ाने के लिए आप उन कैंडल्स को एक दिन पहले फ्रिज में रख दें। जब वैक्स ठंडी हो जाती हैं तो वह धीमी गति से जलती है। इतना ही नहीं, ऐसा करने से मोमबत्ती से होने वाला टपकाव भी काफी कम हो जाता है।