चंडीगढ़ : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक पंचकूला धर्मवीर सिंह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-6 पंचकूला स्थित जिमखाना क्लब में विदायी समारोह का आयोजन किया गया। एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बाला जी जोशी ने कहा कि धर्मवीर सिंह का सौम्य स्वभाव सामान्ज जन के मन को पढ़ने की अद्भूत क्षमता के धनी हैं। इनके साथ मेरी कई नियुक्तियां रही हैं, जब वह डीसी सोनीपत थे, तब ये एसडीएम गोहाना में कार्यरत थे। जब वह डीसी जींद थे, तब ये सचिव आरटीए जींद थे और अब यहां हमारे साथ प्रशासक पंचकूला के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनकी कार्यशैली आदर्श और रचनात्मक रही है। हमें उम्मीद है कि आज के बाद नए जीवन की शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर मैग्सेसे सम्मान से सम्मानित प्रख्यात पर्यावरणविद् राजेंद्र सिंह जल पुरुष ने कहा कि धर्मवीर सिंह की आंखों का पानी अभी चमक रहा है।
समाज को अभी भी इनसे बहुत उम्मीदें हैं। आज के बाद ये समाज को पहले से ज्यादा समय दे सकेंगे। वह जीवन की नई पारी की शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक वन अनंत पाण्डेय ने भी उनके सम्मान में विचार प्रकट किए। धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिस दिन हम नौकरी में आते हैं, उसी दिन सेवानिवृत्ति की तारीख तय हो जाती है। प्रशासक पंचकूला के पद पर रहते हुए अजीत बाला जी जोशी का मार्गदर्शन और स्नेह मुङो जीवनभर याद रहेगा। छोटे कार्यकाल में ही पंचकूला पुस्तक मेले की शुरुआत, रोज फेस्टिवल एवं सुजल योजना जैसे अभियानों के साथ एक समाज की रचना का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सुजान सिंह यादव, हरिदत्त शर्मा, संजीव चोपड़ा, अशोक राणा, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज सहित सैंकड़ों की संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।