विज्ञापन

CM ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज पर पैसे लेने वाले निजी अस्पताल के खिलाफ दिए जांच के निर्देश

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के गांव थाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव की बुजुर्ग महिला द्वारा गांव में बसों के न रूकने की शिकायत पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा और कुरुक्षेत्र डिपो की कम से कम 08 बसों का गांव में स्टॉप होगा। इतना ही नहीं.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के गांव थाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव की बुजुर्ग महिला द्वारा गांव में बसों के न रूकने की शिकायत पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा और कुरुक्षेत्र डिपो की कम से कम 08 बसों का गांव में स्टॉप होगा। इतना ही नहीं नागरिकों की सुविधा के लिए बस स्टॉप पर बसों के रूकने का समय लिखकर चस्पा किया जाएगा ताकि गांववासियों को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने रोडवेज महाप्रबंधक कुरु क्षेत्र को निर्देश दिए कि कैथल व पिहोवा डिपो की बसों का 12 घंटे का रूट चार्ट बनाएं और चालक व परिचालक को गांव थाना के निर्धारित रूट पर बसें रोकने के निर्देश दें।

जनसंवाद के दौरान गांव थाना के कर्मबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिहोवा के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत ईलाज करवाया था। लेकिन अस्पताल ने इलाज के लिए 20 हजार की राशि वसूली। गांव की एक छोटी बच्ची ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष इसी निजी अस्पताल की शिकायत रखते हुए कहा कि उसकी मां ने इस अस्पताल से इलाज करवाया था और आयुष्मान योजना के लाभार्थी होते हुए भी उनसे 25 हजार की राशि ली। इस पर मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच कर सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र को नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए। गांव थाना में 4 करोड़ रु पये की राशि से करवाए जा रहे विकास कार्य मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव थाना में 04 करोड़ की राशि से भिन्न-भिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। थाना गांव में आयुष्मान भारत योजना के तहत 2849 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं।

इनमें से 577 लाभार्थियों ने 66 लाख 44 हजार 328 रुपये का इलाज करवाकर लाभ प्राप्त किया है। प्रदेश के विकास के लिए सरकार ने इस वर्ष 01 लाख 83 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है। सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से बिना भेदभाव के हर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास करवा रही है। जनसंवाद कार्यक्रम में आसपास के गांवों के 15 सरपंचों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याएं रखी। उन समस्याओं को मुख्यमंत्री ने समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुद्रण एवं लेखन राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Latest News


Notice: error_log(): Write of 838 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16