विज्ञापन

बैंक प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को किया सस्पैंड

कैथल: गांव नौच के पीएनबी बैंक में हुए करोड़ों रु पए के घोटाले के मामले में बैंक प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया है। इसमें बैंक मैनेजर मुकेश पंवार व वाइस मैनेजर मनदीप सिंह शामिल हैं। बैंक में कैशियर रामबीर की गिरफ्तारी के बाद अफसरों पर ये पहली कार्रवाई.

- विज्ञापन -

कैथल: गांव नौच के पीएनबी बैंक में हुए करोड़ों रु पए के घोटाले के मामले में बैंक प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया है। इसमें बैंक मैनेजर मुकेश पंवार व वाइस मैनेजर मनदीप सिंह शामिल हैं। बैंक में कैशियर रामबीर की गिरफ्तारी के बाद अफसरों पर ये पहली कार्रवाई है। बैंक मामले की जांच में लगा है। बता दें कि नौच के पीएनबी बैंक में कैशियर रामबीर ने 1 करोड़ 70 लाख रु पए का फ्रॉड किया था।

इसके बाद कैशियर को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन 12 दिन के बाद भी अभी तक उससे एक भी रु पए की रिकवरी नहीं कर पाई है। वहीं बैंक प्रबंधन की तरफ चंडीगढ़ मुख्यालय की तरफ से जांच जारी है। दोनों ही अधिकारियों को सस्पेंड करने की पुष्टि लीड बैंक मैनेजर एसके नंदा द्वारा की गई है। अभी कमेटी की तरफ से बैंक में हुए लेनदेन को लेकर ऑडिट किया जा रहा है।

Latest News


Notice: error_log(): Write of 784 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16