लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करेंगी। पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सुश्री मायावती कर्नाटक राजधानी बेंगलुरु पहुँचने के बाद कल ही शाम चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगी। यह रैली पैलेस ग्राउण्ड परिसर में आयोजित की गई है। रैली समापन के बाद वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान चुनावी तैयारी आदि के सम्बंध में उनसे विचार-विमर्श भी करेंगी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब को छोड़कर देश में कहीं भी किसी विरोधी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की नीति के तहत बसपा में अकेले अपनी पार्टी के ही बूते पर यह चुनाव लड़ रही है तथा इसके लिए पार्टी ने ज्यादातर सीटों पर पार्टी के कर्मठ, ईमानदार लोगों को ही चुनाव मैदान में उतारने को प्राथमिकता दी है।