हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पिछले 8 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया है जिससे पहाड़ों के ऊपर से चट्टानें व पत्थर भी गिरे। जिसकी वजह से हाईवे-5 दोनों तरफ से बाधित हो गया, वहीं हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई। हालांकि इस घटना से किसी भी वाहन चालक को जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन लोगों को हाईवे बंद होने की वजह से अपने मंजिल पर पहुंचने में दिक्क्तें आ रही है। इस घटना की सुचना मिलने पर प्रशासन की ओर से मशीने भेज कर सड़क से मलबा हटाया जा रहा है। जल्द ही हाईवे से लोगों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।