कानपुर: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में आयकर विभाग ने रेजगारी बदलने का कारोबार करने वाले दो कारोबारियों की दुकान और घरों पर छापा मारा है। इस छापे में अब तक करीब एक करोड़ रुपए की नगदी बरामद होने की सूचना है। दुकानों के बाद अब इन कारोबारियों के घरों में छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक 25 किलो चांदी भी बरामद की गई है।