सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत की विभिन्न 24 मंडियों और खरीद केंद्रों में अब तक तीन लाख 50 हजार 780.4 टन गेहूं की आवक हो चुकी है।यह जानकारी गुरुवार को उपायुक्त ललित सिवाच ने दी। उन्होंने बताया क कुल आवक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 115091, हैफेड 132405.4,एचडब्ल्यूसी 69752 और एफसीआई ने 33532 टन गेहूं की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केंद्र पर 4780 टन, भैसवाल 5085 टन, बिचपड़ी 1313.65 टन, दतौली 4652 टन, फरमाणा 15552 टन, गन्नौर 23572 टन, गोहाना 124801 टन, कासंडी 12010 टन, कथूरा 8771 टन, खानपुर 5313 टन, खरखौदा 47573 टन, मुण्डलाना 6498 टन, मुरथल 9303.75 टन, नाहरा 6745 टन, पुगथला 17912 टन, पुरखास 3882 टन, रुखी 17372 टन, सनपेड़ा 7907 टन तथा सोनीपत 22062 टन तथा सोनीपत साइलो में 5676 टन गेहूं की आवक हुई है।
उपायुक्त सिवाच ने बताया कि गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से की गई है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसल के अवशेषों को न जलाएं। फसल अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाकर चारे की कमी को दूर किया जा सकता है। फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा जानमाल की हानि होने का अंदेशा बना रहता है।