कोलकाताः कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले राजस्थान रायल्स के यशस्वी जायसवाल ने कहा कि एकाग्रता और आत्मविश्वास उनके प्रदर्शन में निखार लाने में मददगार साबित हो रहा है। मुबंई के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को केकेआर के खिलाफ मात्र 13 गेंदो में अर्धशतक जड़ा था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी की नाबाद 98 रन की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने एकतरफा मुकाबले में केकेआर को नौ विकेट से रौंद दिया था।
यशस्वी ने मैच के बाद कहा कि ‘निसंदेह यह मेरी यादगार पारी थी जिसे आप कभी नहीं भूलना चाहेंगे। मै जब बल्लेबाजी कर रहा था था तो मुङो लगा कि सब कुछ सही जा रहा है और मुझे इसी तरह अपनी पारी को आगे बढाना चाहिये। संजू (संजू सैमसन) भाई मेरा उत्साहवर्धन कर रहे थे। ’’ यशस्वी ने कहा कि ‘मैं अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिये हमेशा नया सीखने की कोशिश करता हूं और शांत एवं एकाग्रतचित होने का प्रयास करता हूं। मेरी खुशकिस्मती है कि आईपीएल में मुङो धोनी भाई,राहुल भाई और विराट भाई जैसे दिग्गज खिलाड़ियाें को करीब से देखने और जानने का मौका मिल रहा है। वे मुङो प्रोत्साहित करते हैं और उनसे कुछ न कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है। ’’