विज्ञापन

सावन मास के चलते Sujanpur के आदि योगी शिव धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

सुजानपुर (गौरव जैन) : सावन मास के चलते सुजानपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आदि योगी शिव धाम प्रांगण में शिव भक्तों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही हैं। पंचायत द्वारा शिवधाम प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पहुंचने वाले लोग इस रमणीक स्थल का दीदार करने के साथ-साथ भगवान शिव शंकर.

सुजानपुर (गौरव जैन) : सावन मास के चलते सुजानपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आदि योगी शिव धाम प्रांगण में शिव भक्तों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही हैं। पंचायत द्वारा शिवधाम प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पहुंचने वाले लोग इस रमणीक स्थल का दीदार करने के साथ-साथ भगवान शिव शंकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

बताते चलें कि श्रावण मास के चलते मंदिरों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सुजानपुर उपमंडल के अंतर्गत पंचायत दाडला प्रांगण में बनाए गए आदि योगी शिव धाम शिव भक्तों की पहली पसंद बना है। वहीं दूसरी तरफ सुजानपुर के कांगड़ा शैली के विश्वविख्यात मंदिर नर्वदेश्वर में भी भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है।

Latest News