विज्ञापन

हाइवे पर जलभराव की स्थिति ने अमरनाथ यात्रा प्रबंधों की खोली पोल

लखनपुर: सोमवार शाम को एक बार फिर एक घंटे की बारिश ने विभिन्न स्थानों पर पानी निकासी के तमाम प्रबंधों की पोल खोल दी। चार-पांच दिनों के बाद हुई बारिश से यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं एक बार फिर आम जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके चलते लोगों.

लखनपुर: सोमवार शाम को एक बार फिर एक घंटे की बारिश ने विभिन्न स्थानों पर पानी निकासी के तमाम प्रबंधों की पोल खोल दी। चार-पांच दिनों के बाद हुई बारिश से यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं एक बार फिर आम जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा । दरअसल सोमवार शाम को हुई अचानक बारिश के चलते हाइवे पर पानी की निकासी के उचित प्रबंध न होने पर कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप ,लखनपुर पुलिस स्टेशन के समीप आरटीओ कार्यालय के समीप में कई स्थानों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसके चलते वाहन चालकों सहित लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। जबकि अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा लखनपुर का दौरा कर हाइवे के गड्ढों के साथ-साथ सड़क की मुरम्मत करवाने के आदेश दिए थे और नैशनल हाइवे विभाग द्वारा सड़कों के गड्ढे और तारकोल लखनपुर मे डालकर मात्र औपचारिकताएं पूरी की गई।

लोगों ने नैशनल हाइवे से पानी की निकासी के उचित प्रबंध न करने की कड़ी आलोचना की। डोगरा स्वाभिमान संगठन के नेता दर्शन सिंह,अजय कुमार कालू ने बताया कि हर बार बारिश होने पर यहां पर स्थिति काफी खराब हो जाती है। अभी तो सिर्फ एक घंटे रु क- रु क कर बारिश हुई तो यह हाल हो गया। आने वाले दिनों मे अगर तीन- चार दिन लगातार बारिश रही तब क्या हालत होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। सरदार दर्शन सिंह ने कहा कि हर वर्ष बारिश के दौरान सड़कों पर पानी जमा हो जाता है।

हाइवे विभाग का यह फर्ज बनता है कि बरसातों के दौरान जहां जहां पानी एकत्रित होता है उस जगह की निशानदेही कर बरसात खत्म होने के बाद उस जगह को ठीक करवाया जाए, लेकिन आज तक पानी की निकासी के उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। जिस कारण वारिश मे लोगो को पेरशानी होती है। जबकि इसी नैशनल हाइवे को ठीक करने के लिए अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार और कठुआ डीसी ने यहां का दौरा कर सड़क को ठीक करने की बात कही थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा जल्द पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर मे आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Latest News