विज्ञापन

कैथल में होने वाली सम्मान दिवस रैली होगी ऐतिहासिक : अभय चौटाला

सिरसा : इनेलो केप्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कैथल में आयोजित की जाएगी जो रिकॉर्ड के हिसाब से अपनी पिछली तमाम रैलियों के भी रिकॉर्ड भंग करेगी। उन्हें आशा है कि इस रैली में सिरसा की भागेदारी सर्वाधिक होगी। वे शनिवार.

सिरसा : इनेलो केप्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कैथल में आयोजित की जाएगी जो रिकॉर्ड के हिसाब से अपनी पिछली तमाम रैलियों के भी रिकॉर्ड भंग करेगी। उन्हें आशा है कि इस रैली में सिरसा की भागेदारी सर्वाधिक होगी। वे शनिवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि इस सम्मान दिवस रैली को लेकर प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है और सिरसा से इस रैली में भागेदारी के लिए 3 हजार से अधिक वाहनों की संख्या होगी। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में इनेलो की चल रही परिवर्तन यात्र निश्चित रूप से प्रदेशभर में परिवर्तन लाएगी।

इस पदयात्र से विपक्षी राजनीतिक दलों में बौखलाहट पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर की सम्मान दिवस रैली सभी राजनीतिक दलों के वहम दूर करेगी। उन्होंने कहा कि वे परिवर्तन यात्र के माध्यम से अभी तक प्रदेश के 72 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए लाखों लोगों से मिल चुके हैं और सरकार की बेकायदगियों से वाकिफ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार के हालात हैं, उन्हें देखते हुए कहा जा सकता है कि सिरसा संसदीय सीट भी इनेलो की झोली में जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो सत्तासीन होगी तथा सही मायने में हरियाणा का विकास सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आज से ही घर घर जाकर लोगों को सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण दें। बैठक में इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, पूर्व विधायक डा. सीताराम, इनेलो महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट, विनोद अरोड़ा, सुभाष नैन, प्रवक्ता महावीर शर्मा, जसवीर सिंह जस्सा, प्रदीप मेहता, नैना झोरड़, पुष्पा नारंग, कमलेश सिद्धु, मनोहर मेहता, भगवान कोटली, डा. विनोद गोदारा, गोपी सैनी, श्याम बामनिया आदि मौजूद थे।

Latest News