चंडीगढ़: हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की गई सभी घोषणाओं को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लागू करवाकर मातृ शक्ति से किए वादों को पूरा किया है। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार में सहयोगी बनकर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं को लागू करवाया है इसीलिए हम सब महिलाओं का कर्तव्य बनता है कि संगठित होकर आने वाले समय में जननायक जनता पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करें। यह आह्वान जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने बरोदा हलके के गांव भैंसवाल में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में उमड़े महिलाओं के जनसैलाब को संबोधित करते हुए किया।
हरियाली तीज के पावन पर्व पर भैंसवाल गांव की ऐतिहासिक भूमि से हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के दूसरे चरण में बरोदा हलके के गांवों से पहुंची हजारों महिलाओं ने विधायक नैना सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। जेजेपी विधायक नैना चौटाला कहा कि आज प्रदेश में हर दूसरे गांव में महिला सरपंच का होना दुष्यंत चौटाला के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि अब हरियाणा के प्रत्येक गांव के हर दूसरे वार्ड में हमारी एक बहन-माता पंच है। इसी तरह जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्यों में भी आधी संख्या महिलाओं की है। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राशन डिपो में भी 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देकर एक नया और ऐतिहासिक कदम उठाया है।
नैना चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से इस क्षेत्र के साथ लगते खरखोदा में मारुति का उद्योग स्थापित हो रहा है, इसके साथ-साथ अनेकों अन्य उद्योग भी स्थापित होंगे, जिससे इस क्षेत्र में युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली बेटियों को मुफ्त बस पास उपलब्ध करवाए। ग्रामीण आजीविका मिशन और महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की है। इसी तरह पंचायतीराज संस्थाओं में बेहतरीन कार्य करने वाली प्रदेश की 100 पंच , सरपंच और मेंबर महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करने जैसे बहुत सारे काम महिलाओं के हित में हुए है। कार्यक्रम में चेयरमैन एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता राजेन्द्र लितानी ने महिला कार्यकतार्ओं से पार्टी के संगठन को मजबूती देने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाने की बात कही। उन्होंने एक बूथ पर एक सखी की नियुक्ति को मिशन दुष्यंत 2024 के लिए प्रभावशाली मानते हुए महिला संगठन को बधाई का पात्र बताया।
इस अवसर पर जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने भी मंच से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान विधायक नैना चौटाला ने महिलाओं की मटका दौड़, लेमन रेस, 100 मीटर दौड़ और कबड्डी के खेलों को हरी झण्डी दिखाकर शुरूआत करवाई और अंत में विजेता महिला प्रतिभागियों को नकद इनाम राशि देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही नैना चौटाला ने हरियाली तीज की प्रदेशवासियों को बधाई दी और महिलाओं से बच्चों को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने के लिए अहम भूमिका निभाने की अपील की। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष राज सिंह दहिया, भूपेन्द्र मलिक, संतोष बांगड़, डॉ नीलम मलिक, बबीता दहिया, महिला जिला अध्यक्ष रजनी मलिक, निर्मला मोई, विद्या मोर, किरण भाटिया, सरोज, मीरा चौहान सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।