हरियाणा: पानीपत के जीटी रोड पर आईटीआई के पास रॉयल होटल में सोनीपत के मदीना गांव के रहने वाले दो दोस्तों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने रविवार शाम पांच बजे कमरा बुक किया था। सुबह साढ़े 11 बजे जब होटल के कर्मियों ने दरवाजा खट-खटाया तो कोई आवाज नहीं आई। दोनों को फोन किए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। होटल संचालक ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस करीब 12 बजे मौके पर पहुंची, जिनकी मौजूदगी में मास्टर की से लॉक खोला तो दोनों के शव बेड पर पड़े हुए थे, पास में सल्फास की गोली पड़ी थी। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाए और मामले की सूचना परिजनों को दी।