जींद के अलेवा में डेढ़ माह पहले आई दुल्हन 19 अगस्त की रात को घर से सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। पुलिस को दी शिकायत में अलेवा के एक गांव निवासी राजेश ने बताया कि उसने करीब डेढ़ माह पहले जुंडला की रोजी के साथ शादी की थी। रोजी का 13 साल का बच्चा भी था और वह दिव्यांग था। रोजी की पहली शादी कैथल जिले के गांव रोहेड़ा में हुई थी। यहां उसकी दूसरी शादी थी और वह उसके साथ शादी कर गांव में रह रही थी।
19 अगस्त की रात को रोजी बिना किसी को बताए अपने बच्चे के साथ कहीं चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर उसे तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपने घर में सामान को चेक किया। शादी के समय रोजी को जो गहने उन्होंने पहनाए थे, वह भी गायब मिले। रोजी उन सभी गहनों को अपने साथ ले गई, जो शादी में उसे पहनाए गए थे। अलेवा थाना पुलिस ने शिकायत लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।