विज्ञापन

तीन दिवसीय लादरचा मेला बड़ी धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

कुल्लू (सृष्टि) : तीन दिवसीय लादरचा मेला वीरवार शाम को बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक लाहुल स्पीति रवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेले की अंतिम संध्या को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा स्थानीय लोगों के सहयोग से बहुत की शानदार मेले का आयोजन रहा है। महिला मंडल, स्वंय.

कुल्लू (सृष्टि) : तीन दिवसीय लादरचा मेला वीरवार शाम को बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक लाहुल स्पीति रवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेले की अंतिम संध्या को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा स्थानीय लोगों के सहयोग से बहुत की शानदार मेले का आयोजन रहा है। महिला मंडल, स्वंय सहायता समूह, आईटीबीपी, बीआरओ की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। मेले में व्यॉस आफ स्पिति, साईकिल रैली, खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया। प्रशासन और लोगों ने मिलकर लादरचा मेले का नए आयाम पर पहुंचाया है। स्पिति में साहसिक खेलों की संभावनाओं को बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में 100 किलोमीटर की साईकिल रैली आयोजित की गई। मैं हस्तपा के संस्थापक मोहित सूद को विशेष आभारी हूं जिन्होंने साईकिल रैली के आयोजन में स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया। भविष्य में भी इसी तरह की साईकिल रैली यहां पर आयोजित की जाएगी। प्रदेश सरकार ने 1500 रूपए स्पीति की महिलाओं को देने की घोषणा की है। इस पर तीव्र गति से कार्य चला हुआ है। मुख्यातिथि रवि ठाकुर ने मेला कमेटी के लिए 3 लाख रूपए की घोषणा की। स्पीति में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 63 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे है। काजा में एंटी फ्रिजिंग पानी की आपूर्ति के लिए 3.60 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, बीएमओ डा तेनजिन नोरबू, सहित टीएसी सदस्य वीर भगत, छेवांग, सनी, केषंग रापचिक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

अंतिम संध्या में मेजिक शो जतिन शर्मा, पूर्णिमा, छेरिंग पॉलदेन, कलाकार दोरजे, महिला मंडल पूनंग, सोहन लाल सोनू, रिगजिन सोनम, रमेश कटोच, मुन्सेलिंग स्कूल, गरजा पिति कला मंच, नीरू चांदनी, एनजेडसीसी कश्मीर, महिला मंडल माने गोग्मा, महिला मंडल क्याटो, रोहिणी डोगरा, मानसी नेगी, टाशी रॉक, सुमन गीता, रवि नेहमा, नरेश भारद्वाज, लंडुप रूम्पास, लोवजंग कपूर, केदार नेगी, नोर्गिस, गोपाल शर्मा एंड आचार्य, रमेश ठाकुर और स्टार कलाकार के तौर पर कुमार साहिल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

लादारचा मेले के दौरान आयोजित विभिन्न खेलों के विजेता और उप विजेताओं को सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता में विजेता रॉकफोल्ड टीम करे और उप विजेता रिवर बैंक क्यूलिंग को 40 हजार रूपए की इनाम राशि और ट्राफी वितरित की गई। किक्रेट प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज सोनम डोमडन काजा, बेस्ट बेटसमेन ज्ञालसन, बेस्ट बॉउलर केसंग छेरिंग रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता काजा बी और उप विजेता काजा ए टीम रही। वालीवॉल प्रतियोगिता में विजेता रूकम इस्ट टीम और उप विजेता दारचुला टीम रही। तीरंदाजी पुरूष श्रेणी में प्रेम लाल विजेता और प्रथम उप विजेता डा टाकपा, द्वितीय उप विजेता नोनो काजा रहे। वहीं तीरंदाजी की महिला श्रेणी में विजेता सोनम आंगमो, उप विजेता यीशे छोडन, सोनम वुटिथ रही। बैडमिंटन एकल श्रेणी में विजेता दोरजे काजा उपविजेता विनोद, बैडमिंटन डॅबल श्रेणी में विजेता विनोद और मलकीत रहे जबकि उप विजेता केपी काजा और केंसग रहे। टेबल टेनिस सिंगल श्रेणी में सोनम डोमडन काजा विजेता और केंसग रापचिक उप विजेता रहे। टेबल टेनिस डबल श्रेणी में सोनम और केंसग रापचिक की टीम विजयी रही। वहीं चांगचुक छेरिंग और छेरिंग दोरजे की टीम उपविजेता रही।

Latest News