जयपुर ः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कथित ‘लाल डायरी’ के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर शनिवार को निशाना साधा व उनसे इस मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरने को कहा। शाह ने कहा कि आज-कल राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत लाल रंग की डायरी से बहुत डर रहे हैं, क्योंकि उस डायरी में अनेक राज छुपे हैं। डायरी का रंग भले ही लाल है लेकिन उसके अंदर काले कारनामे व अरबों के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा है।
इसके साथ ही शाह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। राजस्थान में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है और बिजली खरीदी में भी धांधली की जा रही है। कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरु की और हर साल 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रुप में दे रही है। शाह ने कहा कि राजस्थान ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में सभी सीटें मोदी जी की झोली में डाली थी। 2024 में भी जनता फिर से सभी सीटों पर भाजपा को जिताएगी।