नूरपुर (पंकज कौशल) : ब्राह्मण सभा नूरपुर ने आज बुधवार को सभा की ओर से एसडीएम गुरसिमर सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 हज़ार रुपये की राशि का चेक भेंट किया। एसडीएम ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी दानी सज्जनों से इस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का आग्रह किया।इस मौके पर तहसील ब्राह्मण सभा नूरपुर के अध्यक्ष इंद्र शर्मा, सचिव राजिन्द्र मोहन शर्मा, पवन शर्मा, राजिंदर दत्ता, पंकज शर्मा उपस्थित रहे।