चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को अपने गृह स्थान और भारत में किसी भी स्थान पर जाने के लिए एलटीसी के एवज में एक महीने का वेतन दिए जाने के चार वर्ष के ब्लॉक ईयर को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस संबंध में आदेश जारी करके कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को प्रत्येक चार वर्ष के ब्लाक में एलटीसी दी जाती है इसलिए वर्तमान में 2020-23 के ब्लाक ईयर को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 किया जाता है।