कुरुक्षेत्र : HSGMC एडहॉक के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा के इस्तीफे के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान को लेकर सिख राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में प्रधान पद के लिए 4 नाम सामने आ रहे है जिनमे भूपेंद्र सिंह असंध, बलजीत सिंह दादूवाल, बीबी करतार कौर और रमणीक मान।
आपको बता दें कि बीते दिनों अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में हुए विवाद के बाद लगातार एचएसजीएमसी की आलोचना हो रही थी। इस विवाद के बाद जहां श्री अकाल तख्त साहिब ने कमेटी की मीटिंग पर रोक लगाई थी वहीं सरकार ने भी एक महीने के अंदर यानी की 30 सितंबर तक इलेक्शन के लिए वोट बनाने का समय दिया है। वोट बनाने का कार्य 1 सितंबर से ही शुरू हो चुका है चुनाव को लेकर अब सिख राजनीति गरमाई हुई है। बीते दिनों 2 सितंबर को शिरोमणि काली दल की भी मीटिंग कुरुक्षेत्र में हो चुकी है।