नई दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश के लिए सरकार ने बफर स्टॉक से पिछले तीन सप्ताह के दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थोक बाजारों में 36,250 टन प्याज मौजूदा दरों पर बिक्री के लिए जारी किया है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। नेशनल को ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) और नेशनल एग्रीकल्चरल को ऑपरेटिव मार्केंिटग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) को थोक और खुदरा बाजारों में बफर प्याज बेचने का आदेश दिया गया है।
उन्हें इस साल बफर स्टॉक की तीन लाख टन की मौजूदा मात्रा को बढ़ाकर पांच लाख टन करने के लिए किसानों से अतिरिक्त प्याज खरीदने को भी कहा गया है। उपभेक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, ‘‘सरकार थोक और खुदरा बाजारों में बफर स्टॉक का प्याज जारी कर कीमतों में अनुचित वृद्धि को रोकना चाहती है।’उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से थोक बाजारों में कुल 35,250 टन बफर प्याज जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसमें से एनसीसीएफ ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 21,750 टन प्याज जारी किया है। उन्होंने बताया कि इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल शामिल हैं। बफर स्टॉक से प्याज थोक बाजारों में मौजूदा दरों पर जारी किया जा रहा है, जबकि खुदरा बाजारों में इसे 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर जारी किया जा रहा है।
सचिव ने कहा कि ये दोनों सहकारी समितियां आने वाले दिनों में दिल्ली और चुंिनदा स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से बफर प्याज की खुदरा बिक्री बढ़ाएंगी। उपभेक्ता मामलों के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे छह सितंबर को रियायती दर पर प्याज की बिक्री के लिए एनसीसीएफ की मोबाइल वैन का शुभारभ करेंगे। इस बीच, एनसीसीएफ और नेफेड ने अतिरिक्त दो लाख टन बफर प्याज की खरीद शुरू कर दी है।
22 अगस्त से अबतक करीब 24,000 टन प्याज सीधे किसानों से खरीदा जा चुका है. जिसमें से एनसीसीएफ ने 14,000 टन, जबकि नेफेड ने करीब 10,000 टन खरीदा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्याज की औसत खुदरा कीमत सोमवार को 33.41 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 24.37 रुपये प्रति किलोग्राम से 37 प्रतिशत अधिक है। सोमवार को कोलकाता में प्याज 39 रुपये किलो, दिल्ली में 37 रुपये किलो, मुंबई और चेन्नई में 31 रुपये किलो उपलब्ध था।