नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक, समावेशी गठबंधन (INDIA) की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में शरद पवार के आवास पर होगी।
मेज पर प्राथमिक एजेंडा तत्काल कार्यों के लिए समय सीमा तय करना, सीट साझा करना, विज़न दस्तावेज़/साझा घोषणापत्र पेश करना और संयुक्त अभियान रैलियों की तारीखों को अंतिम रूप देना है।
अगले कुछ दिनों में इंडिया गठबंधन पटना, भोपाल , नागपुर, दिल्ली, गुवाहाटी में सामूहिक पब्लिक मीटिंग कर सकती है।