नई दिल्ली : त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में प्रदूषण पर लगाम लगाने की कवायद भी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास में दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। राजधानी में पटाखों के निर्माण से लेकर बिक्री तक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी में फिर से लागू किया गया क्योंकि पहले भी सरकार ने पटाखों की बिक्री पर 1 जनवरी, 2023 तक पूर्ण प्रतिबंध के आदेश पारित किए थे। पुलिस को यह निर्देश DPCC की तरफ से दिया जा रहा है कि दिल्ली में किसी तरह का कोई लाइसेंस जारी ना किया जाए।