अमृतसर में अकाली दल को लगातार दूसरा बड़ा झटका, यूथ अकाली के टिक्का बाद जिला प्रधान गुरशरण सिंह छीना ने भी दिया इस्तीफा। गुरशरण सिंह छीना को बिक्रम सिंह मजीठिया का करीबी माना जाता था। गुरप्रताप टिक्का के इस्तीफे के तुरंत बाद छीना ने भी इस्तीफा देकर अकाली दल को करारा झटका दिया है.