भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज भोपाल पहुंचने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी का मध्यप्रदेश आगमन नई उम्मीदों को सवेरा लेकर आया है। चौहान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश आगमन, नई उम्मीदों का सवेरा ले कर आया है।
वे समस्त प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी द्वारा मध्यप्रदेश को न सिर्फ सौगातें मिलेंगी, बल्कि प्रदेश के विकास को नई गति और दिशा भी मिलेगी।