विज्ञापन

नेशनल हाईवे तीन के निर्माण व मुआवजे में हुई गड़बड़ी की होगी जांच: सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-3 हमीरपुर से पारछू के निर्माण में गड़बड़ियों और मुआवजे के आवंटन में धांधली के आरोपों की जांच की जाएगी। इसके लिए जिला स्तरीय हाई पावर कमेटी गठित होगी। सिंह बुधवार को विधानसभा में सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा की ओर से.

- विज्ञापन -

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-3 हमीरपुर से पारछू के निर्माण में गड़बड़ियों और मुआवजे के आवंटन में धांधली के आरोपों की जांच की जाएगी। इसके लिए जिला स्तरीय हाई पावर कमेटी गठित होगी।

सिंह बुधवार को विधानसभा में सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जबाव में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसमें चार विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि एनएच-3 के निर्माण कार्य से चार विधानसभा क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। यह एनएच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बनवाई जा रही है। वर्ष 2007 से 2009 के बीच इसकी डीपीआर बनी और निर्माण 2022 में शुरू हुआ।

Latest News