पटियाला : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पटियाला पहुंचकर किसान मेले का उद्घाटन किया। कृषि विश्वविद्यालय पंजाब ने पटियाला के नाभा रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र रोनी में किसान मेले का आयोजन किया, जिसमें किसान अपने गांव से विभिन्न फसलें लेकर आए।
इस मौके पर बातचीत के दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार द्वारा रोका गया 5,000 करोड़ रुपये का फंड जारी कर दिया जाए तो पंजाब का और विकास होगा। सड़कें बनेंगी और अधिक प्रगति होगी। कृषि क्षेत्र में पंजाब लगातार प्रगति कर रहा है। जल्द ही किसान नीति आएगी जिसमें किसानों से सुझाव लिए जाएंगे।