प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राम विसुन (76) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार को यमुना पार के दानपुर चकिया गांव में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पाया कि एक बुजुर्ग की कुंद हथियार से हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर अरविन्द कुमार नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है और टीम उसकी तलाश कर रही है।