पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस पर करीब 75 अहमदी कब्रों को ध्वस्त करने का आरोप

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस और इस्लामी कट्टरपंथियों ने अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लगभग 75 कब्रों और उनके दो धार्मिक स्थलों की मीनारों को ध्वस्त कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी। जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के पदाधिकारी आमिर महमूद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से.

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस और इस्लामी कट्टरपंथियों ने अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लगभग 75 कब्रों और उनके दो धार्मिक स्थलों की मीनारों को ध्वस्त कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी।

जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के पदाधिकारी आमिर महमूद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के दबाव में आकर पुलिस ने लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर पंजाब के सियालकोट जिले के दस्का शहर में मकबरों के पत्थरों को नष्ट करके अहमदियों की 74 कब्रों को नुकसान पहुंचाया।’’ दस्का में अब भी तनाव व्याप्त है क्योंकि टीएलपी ने अहमदी समुदाय के एक ऐतिहासिक धर्म स्थल की मीनारों को भी गिराने की धमकी दी है। पुराने दस्का शहर में स्थित इस धर्म स्थल का निर्माण विभाजन से पहले पाकिस्तान आंदोलन के सदस्य रहे और पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री सर जफरुल्लाह खान द्वारा किया गया था।

दो अलग-अलग घटनाओं के तहत पंजाब के शेखपुरा और नारंग मंडी इलाके में अहमदियों के धार्मिक स्थलों की मिनारों को टीएलपी और पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

पाकिस्तान में इस साल जनवरी से अब तक पुलिस या इस्लामी चरमपंथियों द्वारा अहमदियों के धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या मिनारों और मेहराबों को गिराने की 34 घटनाएं हुई हैं जिनमें से ज्यादातर घटनाओं का संबंध पंजाब से है।

- विज्ञापन -

Latest News