वाशिंगटन: अमेरिकी सरकार के कामकाज में ‘शटडाउन’ के संकट के बीच प्रतिनिधि सभा ने शनिवार को कामकाज जारी रखने के लिए 45 दिवसीय अनुदान विधेयक को आनन फानन में मंजूरी दे दी। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी ने खचरें में भारी कटौती की मांग छोड़ दी और डेमोक्रेट वोट के सहारे विधेयक पारित कर सीनेट के पास भेज दिया।
नए कदम के तहत यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता को फिलहाल रोक दिया जाएगा जिसका बड़ी संख्या में रिपब्लिकन सांसद विरोध कर रहे हैं। प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक के पक्ष में 335 जबकि विरोध में 91 वोट डाले गए।सरकार को अनुदान देने की समयसीमा शनिवार मध्यरात्रि को समाप्त होनी है। अब सीनेट में एक विशेष सत्र के माध्यम से अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।मैकार्थी ने मतदान से पहले कहा, ह्लहम अपना काम करने जा रहे हैं। हम अपनी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। हम सरकार के कामकाज को जारी रखेंगे।