विज्ञापन

Mixer Jar से दाग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये कुछ Home Remedies

मक्सर ग्राइंडर हमारे किचन में एक जरूरी उपकरण है। इसके मदद से खाना फटाफट बन जाता है। मसाले पीसने से लेकर चटनी बनाने तक मिक्सर की जरूरत पड़ती है। आप भले ही इसे यूज करने के बाद धोकर रख देती हों, लेकिन कई बार मसालों के दाग चमचमाते जार में इस कदर जम जाते हैं,.

मक्सर ग्राइंडर हमारे किचन में एक जरूरी उपकरण है। इसके मदद से खाना फटाफट बन जाता है। मसाले पीसने से लेकर चटनी बनाने तक मिक्सर की जरूरत पड़ती है। आप भले ही इसे यूज करने के बाद धोकर रख देती हों, लेकिन कई बार मसालों के दाग चमचमाते जार में इस कदर जम जाते हैं, कि छुड़ाए नहीं छूटते। जिससे जार हमेशा गंदा या पीला सा दिखाई देता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मिक्सर के जार में मसाले के दागों को कैसे छुड़ा सकती हैं।

बेकिंग पाउडर बेहतरीन उपाय
बेकिंग पाउडर एक नैचुरल क्लीनर है, जो दाग धब्बे छुड़ाने में बहुत मदद करता है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा में पानी डालकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को जार के अंदर और बाहर दोनों तरफ लगा दें। इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। दाग तो छूट ही जाएंगे साथ ही इसमें से आने वाली गंध भी दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा के लाभ एवं इसके अनेक उपयोग – HealthKart

सैनिटाइजर का यूज करें
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन सैनिटाइजर मिक्सर को साफ करने का सबसे अच्छा हैक है। इसके लिए जार में थोड़ा सैनिटाइजर डालें और फिर जार का ढक्कन बंद करके स्विच आन कर दें। फिर मिक्सर जार को सादे पानी से धो लें। ऐसा करने से जार से आने वाली तीखी गंध से छुटकारा मिलेगा।

क्या सैनिटाइजर का इस्तेमाल सेहत के लिए खतरा है?

नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें
जिस नींबू के छिलके को आप कचरा समझकर फैंक देते हैं, वह बहुत काम की चीज है। यह मिक्सर ग्राइंडर में लगे मसाले के पीले दाग को चुटकियों में हटा सकता है। बस इसके लिए पहले जार को धोकर साफ कर लें। अब इसके अंदर और बाहरी हिस्से पर नींबू का छिलका रगड़ें और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में इसे पानी से धो लें। मिक्सर का जार एकदम नया जैसा चमकने लगेगा।

Benefits And Uses Of Lemon Peel For Home, Skin Care And Health, Neembu Ke Chhilke Ke Fayde - नींबू के छिलकों को फेंकने की ना करें भूल, जान लीजिए इन Lemon Peels

सफेद सिरके का उपयोग करें
इसकी मदद से भी मिक्सर में लगे मसाले के दागों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए पानी के साथ दो चम्मच सिरका मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को जार में डालें और स्विच आॅन कर दें। ऐसा करने से मसाले के पीले दाग हट जाएंगे। इसके अलावा दुर्गंध भी दूर हो जाएगी।

फ्रिज की गंदी बदबू से हैं परेशान तो इन Cleaning टिप्स के साथ करें दूर - tips for cleaning refrigrator-mobile

Latest News