नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा के तहत गुरुवार को दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर ट्रेन रामेश्वरम् के लिए रवाना हुई। पिछले कई हफ्ते से लगातार यात्रा ट्रेन बुजुर्गों को लेकर अलग-अलग तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो रही है। इसी कड़ी में रवाना हुई यह 79वीं ट्रेन रामेश्वरम् की यात्रा आठ दिन में पूरी करेगी। इससे पहले त्यागराज स्टेडियम में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने भजन संध्या का आनंद लिया। हर बार की तरह इस बार भी भजन संध्या में पहुंच कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के साथ खुशी को साझा किया और कहा कि अभी तक हमारी 78 ट्रेनें करीब 76 हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर देश के अलग- अलग कोने में जा चुकी हैं।
आजकल लगभग हर हफ्ते एक ट्रेन जाती है। शिरडी बाबा, हरिद्वार, त्रषिकेष, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या समेत देश के कई तीर्थ स्थलों पर जाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज रामेश्वरम् की यात्रा पर 780 लोग जा रहे हैं। रामेश्वर देश के बिल्कुल दक्षिणी छोर पर है। हम लोग उत्तरी छोर पर बैठे हैं और रामेश्वर बिल्कुल नीचे है। दिल्ली से रामेश्वर सबसे दूर है, इसलिए भी सबसे ज्यादा मांग रामेश्वरम् की ट्रेन की रहती है। अभी तक 22 ट्रेन रामेश्वरम् जा चुकी है और 20 से 22 हजार लोग अभी तक रामेश्वरम् की यात्रा कर चुके हैं।